भुवनेश्वर, एजेंसियां। प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने मिसाइल अग्निबाण (सबऑर्बिटल टेक डेमॉन्स्ट्रेटर) SoRTed-01 लॉन्च की।
इस मिसाइल को सतीश धवन स्पेस सेंटर में देश के पहले और इकलौते प्राइवेट लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया।
अग्निबाण एक सिंगल-स्टेज वाला रॉकेट है, जो सेमी-क्रायोजेनिक इंजन पर काम करता है। यह भारत का इकलौता ऐसा रॉकेट इंजन है, जो गैस और लिक्विड दोनों तरह के ईंधन से चलता है।
इसे भी पढ़ें