CM सैनी-अनिल विज पीछे, विनेश फोगाट-भूपेंद्र हुड्डा आगे
चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई। अब EVM मशीनों से गिनती शुरू हो गई है।
सीएम सैनी ने की पूजा अर्चनाः
इस बीच, कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।
22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटरः
22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है। 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में प्रदेश में 67.90% फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले चुनाव से 0.03% कम है।
एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़तः
13 एजेंसियों के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन हरियाणा में जो ट्रेंड है, वो भाजपा के पक्ष में जा रहा है।
दरअसल, 2000 से 2019 तक हरियाणा में हुए 5 विधानसभा चुनाव में दो बार ऐसा हुआ, जब वोटिंग प्रतिशत गिरा या फिर उसमें 1% तक की मामूली बढ़ोतरी हुई। दोनों ही बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी। उसका फायदा उस समय सत्ता में रही पार्टी को मिला।
इसे भी पढ़ें
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के पोल ऑफ पोल्स, हरियाणा के 13 एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी