Corona Virus:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बन रहा है। सुबह की खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह कोरोना की चर्चा है।
Corona Virus: लेकिन इस विषय को लेकर डॉक्टरों और विशेषज्ञों क्या है कहना ?
विशेषज्ञ का कहना है कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मौसम में बदलाव, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का कम इस्तेमाल और बूस्टर डोज़ न लगवाना, इन मामलों के बढ़ने के मुख्य कारण हैं। हालांकि, इस बार संक्रमण पहले जैसा घातक नहीं है। अधिकतर मरीजों में लक्षण बहुत हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत भी कम पड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना अब एक सामान्य संक्रमण जैसा बन चुका है। जिन्होंने वैक्सीन की सभी डोज़ ले ली हैं, उनके लिए खतरा और भी कम है। ऐसे में पैनिक होने के बजाय सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Corona Virus: कोरोना का नया वैरिएंट LP.8.1 बढ़ा रहा है संक्रमण, अस्पतालों में बढ़ी भीड़