Corona new variants:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। अब तक 270 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इस बार संक्रमण के पीछे दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो पहले से ज्यादा संक्रामक और खतरनाक बताए जा रहे हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे राज्य और अन्य हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Corona new variants: बेंगलुरु में कोरोना से पहली मौत
मृतक बुजुर्ग पहले से ही बीमार थे और शनिवार को उनकी कोरोना से मौत हुई। राज्य में 38 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 अकेले बेंगलुरु में हैं। अन्य जिलों जैसे बल्लारी, मंगलुरु, मैसूरु और बेलगावी में भी संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है।
Corona new variants: विशेष ICU वार्ड तैयार:
राज्य के धारवाड़, बेलगावी, और अन्य जिलों में कोविड मरीजों के लिए ICU वार्ड तैयार किए गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन और अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।
Corona new variants: दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी बढ़े मामले:
दिल्ली में अब तक 23 से अधिक नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक की कोरोना से मौत हो गयी। बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो नए मामले दर्ज हुए हैं, संक्रमित लोग बाहर से यात्रा कर लौटे थे।
Corona new variants: क्या कहता है स्वास्थ्य विभाग?
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक सतर्कता, मास्क का इस्तेमाल, और भीड़ से बचाव जरूरी है। साथ ही, जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें