अस्पतालों में मॅाक ड्रिल शुरू
रांची। झारखंड समेत देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार रात के जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में इस वक्त कुछ संक्रमितों की संख्या 57 है। 7 नये संक्रमित मरीज सामने आये हैं। 24 घंटे के अंदर 1 व्यक्ति रिकवर हुए है। सबसे ज्यादा संक्रमित मामले की संख्या रांची में है। रांची में इस वक्त 23 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम हैं जहां 11 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
सरकार जारी करेगी एसओपी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राष्ट्रीय स्तर पर एसओपी जारी करने का अनुरोध किया। हम 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कर रहे हैं। राज्य सरकार भी कोविड-19 पर एसओपी जारी करेगी। राज्य के सभी अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा गया है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए गये हैं ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो।
मॅाक ड्रिल के तहत कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों व एंबुलेंस की उपलब्धता और परीक्षण क्षमता, आवश्यक दवा, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि की जांच की गयी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी का जायजा लिया जा रहा है।
बाहर से आनेवालों की होगी स्क्रीनिंग
बन्ना गुप्ता ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश भी दिया है। दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले और तेजी से बढ़ रहे हैं इसका असर अपने यहां कम हो इसकी कोशिश है। राज्य में ज्यादातर मामले इसी तरह प्रवेश करते हैं इसलिए जरूरी है कि यातायात के सभी माध्यमों पर निगरानी बढ़ाई जाए ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण रखा जा सके।