सुप्रियो बोले- ऐसी मांग करने वाले मूर्खता कर रहे
रांची। सीएम हेमंत सोरेन के चुनावी हलफनामा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन की उम्र पांच साल में 7 साल कैसे बढ़ गई? रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले और कार्रवाई करे।
सेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2019 के शपथ-पत्र में जो आयु बताई और 2024 के शपथ-पत्र में जो आयु बताई उसमें दो साल का अंतर है।
सीएम ने आयोग को धोखा दियाः सेठ
संजय सेठ ने कहा कि ऐसा कर मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को धोखा दिया है। आम लोगों को ठगते-ठगते हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को भी ठगा है। आखिर संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है।
अपनी हार सुनिश्चित देख इंडी गठबंधन के कुनबे ने मानसिक संतुलन खो दिया है। फ्रस्ट्रेशन में गलती पर गलती किए जा रहे हैं।
इस तरह की बाधा पैदा करना मुर्खताः सुप्रियो
सीएम की उम्र पर विवाद खड़ा करने पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि नामांकन स्वीकृत हो जाने के बाद इस तरह की बाधा पैदा करना मूर्खता है।
अब आगे क्याः
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नॉमिनेशन पर निर्णय लेने में रिटर्निंग अफसर (आरओ) ही सक्षम होते हैं।
- आरओ फौरी तौर पर (समरी रिवीजन) देखते हैं कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शपथ-पत्र का कोई कॉलम खाली है या नहीं।
- आरओ, उम्र पर निर्णय नहीं लेता है। शपथ के तथ्य गलत हैं तो यह इलेक्शन पिटिशन का मामला बनता है। इसके आगे मैं टिप्पणी नहीं कर सकता।
इसे भी पढ़ें