RSS rally in Amravati:
अमरावती, एजेंसियां। अमरावती में 5 अक्टूबर को आयोजित RSS की विजयादशमी रैली में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई की माता डॉ. कमलाताई गवई को मुख्य अतिथि बनाया गया है। आरएसएस ने बताया कि उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया था और इसी आधार पर स्वयंसेवकों ने उनके नाम वाले कार्ड वितरित कर दिए।
आमंत्रण के बाद असमंजस
मीडिया में खबरें आने और कथित दबाव के कारण अब कमलाताई कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं। संघ पदाधिकारियों के अनुसार, कार्ड में उन्हें मुख्य अतिथि बताया गया है।
परिवार और ऐतिहासिक संदर्भ
कमलाताई गवई, स्व. राज्यपाल रामकृष्ण गवई की पत्नी और CJI बी.आर. गवई की माता हैं। रामकृष्ण गवई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और नागपुर की दीक्षाभूमि पर डॉ. आंबेडकर स्मारक की स्थापना में अहम योगदान दिया। दिलचस्प बात यह है कि 1981 में रामकृष्ण गवई खुद RSS कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रह चुके थे। इस ऐतिहासिक संदर्भ में कमलाताई द्वारा आमंत्रण स्वीकार करना विशेष महत्व रखता है।
सोशल मीडिया विवाद
सोशल मीडिया पर कमलाताई के नाम से एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें RSS की आलोचना की गई थी। हालांकि उनके सहायक ने स्पष्ट किया कि उस पत्र का कमलाताई से कोई संबंध नहीं है। विजयादशमी के दिन नागपुर में RSS का मुख्य कार्यक्रम होता है, वहीं दीक्षाभूमि पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का आयोजन भी होता है। अमरावती के आमंत्रण विवाद ने दोनों आयोजनों के बीच वैचारिक खींचतान को और हवा दे दी है।
इसे भी पढ़ें
CJI Gavai: CJI गवई ने आवारा कुत्तों के मामले में पुनर्विचार का दिया आश्वासन