Nilamber-Pitamber University:
पलामू। नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में 6 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से पहले गोल्ड मेडल को लेकर विवाद सामने आया है। छात्र राहुल कुमार दुबे ने कुलपति समेत 6 अधिकारियों के खिलाफ ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
राज्यपाल को भी अवगत करायाः
राहुल ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को राज्यपाल को विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत की थी। इसके बाद उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड में हेरफेर कर उन्हें गोल्ड मेडल से वंचित कर दिया गया।
6 अधिकारियों के खिलाफ शिकायतः
शिकायत में कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजीत सेठ, रजिस्ट्रार एस.के. मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एस.के. पांडेय, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार और प्रवक्ता विनीत दीक्षित के नाम शामिल हैं। छात्र ने इन सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और मानहानि की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
एफपीआई ने फरवरी में बॉन्ड बाजार में किया 18,500 करोड़ रुपये का निवेश