धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर-बरवाअड्डा जीटी रोड पर निर्मला अस्पताल के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक पर सवार एक परिवार को कंटेनर ने रौंद दिया, जिसमें बाइक चालक लक्ष्मण साव (46) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बाइक पर सवार थे लक्ष्मण, बहन और मां
लक्ष्मण साव अपनी बहन चिंता देवी के जॉन्डिस का इलाज करवाने गोविंदपुर जा रहे थे। वह अपनी मां पार्वती देवी के साथ बाइक पर सवार थे। इस दौरान, निर्मला अस्पताल के पास अवैध क्रॉसिंग पार करते समय कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के कारण तीनों लोग कंटेनर के नीचे आ गए।
मृतक और घायल
हादसे में लक्ष्मण साव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन चिंता देवी का दायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे काटना पड़ सकता है। वहीं, उनकी मां पार्वती देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे, घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों को कंटेनर से बाहर निकाला। गोविंदपुर थाना के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
इलाज जारी, कंटेनर चालक फरार
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने लक्ष्मण साव को मृत घोषित कर दिया। चिंता देवी का इलाज सर्जिकल आईसीयू में चल रहा है, जबकि पार्वती देवी को इमरजेंसी फीमेल वार्ड में भर्ती किया गया है। घटना के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
दुमका में दर्दनाक हादसा, मिट्टी के ढेर में दबने से 2 बच्चों की मौत