44 फीट की धर्म ध्वजा लगेगी
अयोध्या, एजेंसियां। अयोध्या में राम मंदिर का शिखर बनना शुरू हो गया है। इसे पूरा होने में 120 दिन लगेंगे, जिसके बाद मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट हो जाएगी।
शिखर के धर्म ध्वजा की ऊंचाई 44 फीट होगी। इस कंस्ट्रक्शन से दर्शन व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा, श्रद्धालु पहले की ही तरह रामलला के दर्शन कर सकेंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 2 करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं।
1500 मजदूर शिखर बनाने के काम में लगे:
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, दिसंबर-2024 तक मंदिर के सभी काम पूरे करने का टारगेट है।
मंदिर बना रही कंपनी L&T ने योजना तैयार की है। शिखर बनाने में फिलहाल 1500 वर्कर लगे हैं। ये राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं।
इसे भी पढ़ें
राम मंदिर परिसर में गोस्वामी तुलसीदास का बनेगा भव्य मंदिर, ट्रस्ट ने मंजूर किया प्लान