ट्रैक पर डेटोनेटर बिछे थे, कानपुर में फिर ट्रैक पर सिलेंडर मिला
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आर्मी जवानों को ले जा रही ट्रेन में ब्लास्ट की कोशिश की गई। घटना 18 सितंबर की है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
बुरहानपुर के नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए थे। हालांकि ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फट गए।
इससे रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए और स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई। उधर, कानपुर में प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर रखा मिला।
डिरेलमेंट में मृत्युदंड पर विचार
इस साल 21 बार ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश हुई है। रेलवे एक्ट के मौजूदा प्रावधानों में रेलवे अधिनियम-1989 की धारा 151 के तहत रेल हादसे की साजिश सिद्ध होने पर अधिकतम 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
अब इस अधिनियम में उपधारा जोड़कर इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाने की तैयारी है। उम्रकैद से लेकर मृत्यु दंड तक का प्रावधान भी जोड़ा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में रेल हादसा, डिरेल मालगाड़ी से टकराई हावड़ा-मुंबई मेल, 3 की मौत, 20 घायल