नयी दिल्ली, एजेंसियां : कांग्रेस ने शनिवार को अपने संवाददाता सम्मेलन के मंच पर वाशिंग मशीन दिखाते हुए राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ 2017 के भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसा और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की ‘‘पूरी तरह से स्वचालित वाशिंग मशीन” इस सिद्धांत पर काम करती है कि “भाजपा में शामिल होने पर मामला बंद” कर दिया जाएगा।
विपक्षी नेता अकसर आरोप लगाते रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले या इसके साथ गठबंधन करने वाले नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले बंद कर दिए जाते हैं।
पार्टी ने चेतावनी दी कि वह एजेंसियों के ऐसे “प्रत्येक अधिकारी को देखेगी” जो स्वेच्छा से लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वाला पक्ष बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद 98% पैसा वापस आया तो काला धन कहां गया? जस्टिस बी.वी. नागरत्ना