खड़गे बोले- कोचिंग बाजार बना, सभी दलों की मीटिंग बुलाई
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के मानसून सत्र का सोमवार को छठा दिन है। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठाया गया। बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने दिल्ली सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए।
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- दिल्ली में बेसिक चीजें तक नहीं है। वहां यूपीएससी की तैयारी करने बच्चे जाते हैं, उनकी मौत हो जाती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- यह घटना दुखद है। क्या वहां की सरकार बुलडोजर चलाएगी।
कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने 27 जुलाई को IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा था। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने स्टूडेंट्स की मौत की जवाबदेही की मांग की है।
कोचिंग हादसे के अलावा आज दोनों सदनों में बजट पर बहस हो रही है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर एप्रोप्रिएन बिल (नंबर 3) पेश करेंगी।
इसे भी पढ़ें