नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी के बीच कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों के साथ रविवार 2 जून को बैठक की।
दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक की अध्यक्षता की। सभी लोकसभा उम्मीदवार वर्चुअली बैठक में जुड़े।
बैठक में 4 जून को काउंटिंग के दिन की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज कर दिया है, जिसमें PM नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें