जम्मू, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए। तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए।
उन्होंने कहा, ’83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा, आपके लिए लड़ता रहूंगा। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बात रखता रहूंगा।’
खड़गे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कांग्रेस 90 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही:
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन में हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
इसे भी पढ़ें