रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया। रविवार को चंदनक्यारी में बीजेपी उम्मीदवार अमर बाउरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेपर लीक और भर्ती माफियायों को पाताल से ढ़ूंढ़ कर जेल के हवाले किया जाएगा।
कांग्रेस, जेएमएम की चौकड़ी ने नया खेल शुरू किया है। ये सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एससी-एसटी और ओबीसी विरोधी रही है। जब तक ओबीसी समाज बिखरा रहा, तब तक कांग्रेस ने बांटों और राज छीनों के सिद्धांत पर केंद्र में सरकार बनाती रही।
1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला। जब ओबीसी का संख्या बल एक साथ जुट गया, उसके बाद से आज तक कांग्रेस लोकसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई।
इसे भी पढ़ें
यूक्रेन से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान