नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार का श्वेत पत्र एक ‘‘सफेद झूठ पत्र’’ है और इसके बजाय केंद्र सरकार को रोजगार, नोटबंदी, सीमा पर तनाव और मणिपुर जैसे मुद्दों पर ऐसा दस्तावेज लेकर आना चाहिए।
सरकार के ‘श्वेत पत्र’ के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘यह ‘श्वेत पत्र’ नहीं, बल्कि ‘सफेद झूठ पत्र’ है।
हमारे कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कल ‘10 साल अन्य काल’ नाम से एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया।’’
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि सरकार ‘सफेद झूठ पत्र’ लेकर आई है।
रमेश ने कहा, ‘‘श्वेत पत्र में नोटबंदी, बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती आर्थिक असमानता का कोई जिक्र नहीं है।
जिन मुद्दों पर उन्हें ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए, उनमें चीन के साथ सीमा पर तनाव शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी मणिपुर पर श्वेत पत्र की मांग कर रही है लेकिन सरकार इस पर चुप है।
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया