साहिबगंज,एजेंसियां: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को राजमहल के बालू मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के लिए वोट करने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर भारत की जनता को भ्रम में रखी हुई है।
तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि न खाउंगा, न खाने दूंगा। वे भ्रष्टाचार को खत्म करने पर लगे हुए हैं।
आज इंडी गठबंधन में पूर्व के नेताओं के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है।
पीएम मोदी ने 25 करोड़ गरीब लोग के घर में किया उजाला
प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 25 करोड़ गरीब लोगों के घरों में उजाला किए हैं। वे गरीबी की दुनिया से बाहर निकाले गए हैं।
नरेन्द्र मोदी देश की जनता को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारी सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है।
जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड सहित इस इलाके के विकास के लिए नहीं सोचा। अब प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर यहां बंदरगाह बनाया जा रहा।
चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा।
उन्होंने अपील करते कहा कि एक जून को अंतिम चरण के चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता कमल छाप पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करे।
इसे भी पढ़ें