कोच्चि, एजेंसियां : केरल में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अपनी सरकार की प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने और राज्य में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के लिए सबसे पुरानी पार्टी और राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि पिछले 30 दिनों से ज्यादा समय से कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करने के लिये एक ही भाषण पढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने से बच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
आशियाना हाउसिंग के गुरुग्राम परियोजना के सभी 224 फ्लैट 15 मिनट में बिके