मध्य प्रदेश : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में विशाल आदिवासी महाकुंभ में शामिल हुए।
यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में जनजातीय समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।
जिन जनजातीय रणबांकुरों को कांग्रेस ने 75 साल तक भुलाने का काम किया, उन्हें मोदी सरकार सम्मान दे रही है। जनजातीय समाज योगदान को बताने के लिए देशभर में जनजातीय संग्रहालयों का निर्माण किया जा रहा है ताकि उनके इतिहास और योगदान को देश की जनता जान सके।
श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से आदिवासी समाज को छलने का काम किया है, लेकिन मोदी सरकार ने आदिवासी समाज के समग्र उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु जाकर वहां की मिट्टी से तिलक लगाने का काम किया था लेकिन कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वहां गए थे लेकिन उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जाना उचित नहीं समझा।
इससे यह साफ जाहिर है कि कांग्रेस को आदिवासी समाज की कितनी चिंता है वे कितना सम्मान आदिवासी समाज को देती है
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू