PM Modi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बार-बार पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किए जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दोनों नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वे “ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD)” से ग्रसित हैं, खासकर जब बात नेहरू की हो।
जयराम रमेश ने कहा
जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पास अपनी विफलताओं का कोई जवाब नहीं है। इसलिए वे हर मुद्दे को भटका कर नेहरूजी पर टालते हैं। यह उनकी एक आदत बन चुकी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गंभीर बहस से बचने के लिए इतिहास की गलत व्याख्या करती है और राजनीतिक वातावरण को जानबूझकर खराब करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा था कि नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने अक्साई चीन का 38,000 किमी क्षेत्र गंवा दिया, सिंधु जल संधि जैसे फैसले लिए और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने के बजाय एकतरफा युद्धविराम की गलती की। उन्होंने कहा कि “आज भारत जो भुगत रहा है, वह कांग्रेस की ऐतिहासिक भूलों का नतीजा है।”
‘गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “1948 में हमारी सेनाएं कश्मीर में निर्णायक स्थिति में थीं, लेकिन नेहरू ने युद्धविराम की घोषणा कर दी। अगर आज POK है, तो उसके लिए नेहरू जिम्मेदार हैं।” कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सब ध्यान भटकाने की राजनीति है, ताकि सरकार अपनी नाकामियों से बच सके।
इसे भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने बिहार में दिया जीत का संदेश, कहा- मोदी हैं विकास के सच्चे पुरुष