Congress:
नई दिल्ली, एजेंसियां। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के 84वें दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जाति जनगणना और वक्फ कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की और भाजपा तथा संघ पर निशाना साधा।
Congress: राहुल गांधी ने जाति जनगणना अपनी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना कराकर वहां की सरकार ने ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे जाति जनगणना से इनकार कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट न हो सके कि देश में इन समुदायों की क्या हिस्सेदारी है। राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा ने तेलंगाना में जो काम किया उसे देशभर में लागू करने का प्रयास करेंगे।
वहीं, राहुल ने वक्फ संशोधन बिल पर भी तीखा हमला किया और इसे संविधान पर आक्रमण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बिल “फ्रीडम ऑफ रिलीजन” के खिलाफ है और देश के नागरिकों के लिए खतरे की घंटी है।
Congress: राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर लगाया आरोप
राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर यह भी आरोप लगाया कि वे संस्थाओं पर आक्रमण कर रहे हैं और अदाणी-अंबानी को देश का सारा धन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश का पूरा धन कुछ खास लोगों के हाथ में होना चाहिए और यह कि भाजपा और संघ की विचारधारा स्वतंत्रता संग्राम की विचारधारा से बिल्कुल उलट है।
राहुल गांधी ने अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए इंदिरा गांधी का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया और कहा कि उन्होंने अपनी दादी से पूछा था कि लोग उनके बारे में मरने के बाद क्या सोचेंगे, तो इंदिरा गांधी ने जवाब दिया था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं।
इसे भी पढ़े
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी, कांग्रेस सांसद ने भी याचिका लगाई