Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला उलझता जा रहा है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस बिहार में अपनी सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने अब तक 60 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पार्टी ने अपनी सीटों का “क्वालिटी और क्वांटिटी एनालिसिस” कर लिया है और तय सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी है। महागठबंधन में करीब आधा दर्जन सीटों पर घटक दलों के साथ खींचतान है, लेकिन अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तय कर दी गई है। कांग्रेस बिहार में कुल 61 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी और बिहार इकाई की टीम को बाकी उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी है। अंतिम नॉमिनेशन से पहले सभी नामों की पूरी सूची जारी होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें