नयी दिल्ली, एजेंसियां : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों और ‘मोदी का परिवार’ संबंधी प्रचार सामग्री के खिलाफ बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया और उचित कार्रवाई की मांग की।
निर्वाचन आयोग के समक्ष सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, ‘‘ भाजपा के झूठे विज्ञापनों में 2जी आवंटन मुद्दे को उछाला गया है…. भाजपा एक दशक पुराने विमर्श को पूरी तरह से आगे बढ़ा रही है, जबकि व्यापक न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से उसका यह विमर्श ध्वस्त हो चुका है।’’
उसने आयोग से आग्रह किया कि इस तरह के विज्ञापन को हटाया जाए तथा इसे बनाने एवं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
मुख्य विपक्षी दल ने ‘मोदी का परिवार’ संबंधी विज्ञापनों के खिलाफ भी शिकायत की है। उसने दावा किया, ‘‘इसमें आधिकारिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है… विज्ञापनों में सशस्त्र बलों का उपयोग आयोग के कई निर्देशों का उल्लंघन है।’’
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का पत्र ‘व्हाट्सएप’ के जरिये भेजे जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के प्रचार के लिए पीएमओ के लैटरहेड का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
उसने आयोग से आग्रह किया कि दिल्ली मेट्रो में लगे ‘मोदी की गारंटी’ वाले विज्ञापन को भी हटाया जाए।
कांग्रेस ने कहा कि सरकारी निकायों, कार्यालयों, पेट्रोलपंप से लोकसभा चुनावों की अवधि के लिए, वहां लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें हटाई जाएं क्योंकि इनसे आचार संहिता का उल्लंघन होता है।
इसे भी पढ़ें
कोयला घोटाला: पूर्व मंत्री दिलीप रे ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए सजा पर रोक लगाने का अनुरोध किया