नयी दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने रविवार को बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए।
बिहार की कुल 40 लोकसभा में से कांग्रेस नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। छब्बीस सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस नौ अलग-अलग सूचियों में अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
बिहार में गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।
इसे भी पढ़ें
मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी को चुनते हैं : योगी आदित्यनाथ