Deepika Pandey:
भागलपुर,एजेंसियां। बिहार महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भारी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए उन्होंने एसडीओ कार्यालय तक पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर महागामा विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडे भी मौजूद रहीं और उन्होंने अजीत शर्मा को अपना समर्थन दिया।
अजीत शर्मा ने नामांकन के बाद कहा
अजीत शर्मा ने नामांकन के बाद कहा कि उनके क्षेत्र में कई विकास कार्य अभी अधूरे हैं और आगामी पांच वर्षों में इन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार सृजन और अन्य सामाजिक व आर्थिक योजनाओं पर जोर देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें लगातार समर्थन दिया है और उन्हें विश्वास है कि फिर से विजय पाकर जनता अपने विकास के कामों को पूरा होते देखेगी।मंत्री दीपिका पांडे ने अजीत शर्मा की लगातार जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह सीट भाजपा का नहीं, बल्कि कांग्रेस का गढ़ है। उन्होंने कहा कि अजीत शर्मा को जनता का अपार समर्थन मिलने की पूरी संभावना है।
अजीत शर्मा ने गौ माता की पूजा-अर्चना
नामांकन से पहले अजीत शर्मा ने गौ माता की पूजा-अर्चना की और बुढ़ानाथ मंदिर पहुंचे। वहां बाबा बूढ़ानाथ पर जलाभिषेक करने के बाद ततारपुर स्थित मौलाना चक खानका शाहबाजिया में चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी। अजीत शर्मा तीन बार से लगातार विधायक रहे हैं और कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाया है।इस तरह अजीत शर्मा का नामांकन क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूत स्थिति को दर्शाता है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनके समर्थकों और पार्टी के लिए उत्साह का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें