कहा-बहु पति और परिवार नहीं संभाल सकी, जनता का क्या होगा
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने रघुवर दास के परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
कहा है कि बहू पति और परिवार को संभाल नहीं, तो क्षेत्र की जनता को क्या संभालेगी। वह यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद भी मौजूद थे।
डॉ. अजय ने रघुवर दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब दास की बहू अपने पति ललित दास और परिवार के अन्य सदस्यों पर नियंत्रण नहीं रख पाई, तो जमशेदपुर पूर्वी की जनता को सुरक्षा देने की क्या गारंटी है?
बेटे के कारनामों की सूची जारी कीः
उन्होंने रघुवर दास के बेटे की कारनामों की एक लंबी सूची का जिक्र करते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा सवाल है।
उन्होंने एक विशेष घटना का उल्लेख किया, जिसमें 7 जुलाई को ओडिशा के राज्यपाल के लाल, ‘आकांक्षी विधायक’ पूर्णिमा दास के पति ललित दास ने पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए
‘लग्जरी‘ कारें नहीं भेजने पर राजभवन के अधिकारी बैकुंठ प्रधान के साथ मारपीट की। डॉ. अजय ने कहा, “रघुवर दास के घर जाने पर हमेशा लात-घुसों का सामना करना पड़ेगा।”
इसे भी पढ़ें
सरयू राय का बड़ा ऐलान- जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव !