Monday, July 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, कहा- मराठवाड़ा में रेल विकास और पानी संकट का कब होगा समाधान? [Congress asked questions to PM Modi, said- when will the problem of rail development and water crisis in Marathwada be solved?]

मुंबई,एजेंसियां। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अकोला में जनसभा को संबोधित किया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाए।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लेकर नांदेड़ और अकोला दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने चार सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास, रेल सुविधा, पानी का संकट, अशोक चव्हाण और जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी को घेरा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ और अकोला में हैं। चुनाव के दौरान ही वह इस क्षेत्र की ओर ध्यान देते हैं। इसके बाद विकास के मामले में क्षेत्र की उपेक्षा करते हैं।

नांदेड़ रेल मंडल की हालत को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि नांदेड़ डिवीजन में भारतीय रेलवे इतनी खराब स्थिति में क्यों है? नांदेड़ डिवीजन को मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से नज़रअंदाज किया गया है।

2021 में नांदेड़ में केवल 35 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण और केवल 83 किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण हुआ है। यह सबसे कम है।

नांदेड़ में महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे की उपेक्षा क्यों की गई है? क्या मराठवाड़ा क्षेत्र में विकास के लिए प्रधानमंत्री के पास कोई वास्तविक विज़न है?

पानी संकट को लेकर भी घेरा

जयराम रमेश ने पूछा कि मराठवाड़ा में पानी की कमी को दूर करने के लिए पीएम मोदी का विजन क्या है? 2019 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने मराठवाड़ा से एक जल ग्रिड बनाने के लिए 20,000 से 25,000 करोड़ के पैकेज का वादा किया।

हर गांव में पाइप से पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया गया था। गर्मियों में इस वादे के पांच साल पूरे हो गए। इस साल मराठवाड़ा में 600 से अधिक गांव और 178 बस्तियां पीने के पानी की भारी कमी के कारण पानी के टैंकरों पर निर्भर थे।

जलाशयों में केवल 19% पीने का पानी बचा था। मराठवाड़ा में पानी की कमी से निपटने के लिए भाजपा ने क्या किया है? प्रधानमंत्री कभी अपनी और अपनी पार्टी की विफलताओं की जिम्मेदारी लेंगे?

इसे भी पढ़ें

UCC के मुद्दे को लेकर क्यों भड़क उठी कांग्रेस प्रवक्ता – सुप्रिया श्रीनेत

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img