बेंगलुरु, एजेंसिया। कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि वह हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं का आर्थिक मदद देगी।
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की।
सुरजेवाला ने बेलगावी में मीडिया से चर्चा के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह से 10 सवाल भी पूछे। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि पीएम प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया।
बता दें कि एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सेक्स स्कैंडल के पीड़ितों को मदद करने को कहा था।
इसे भी पढ़ें