Bihar Election:
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। हालांकि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस और राजद ने कई स्थानों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
कांग्रेस की तैयारी:
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। इनमें से 17 पुराने विधायक को दोबारा टिकट देने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस का तर्क है कि ये सीटें ऐसी हैं, जहां गठबंधन के भीतर कोई विवाद नहीं है। इस बार कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन राजद उसे 50 से अधिक देने के लिए तैयार नहीं।
राजद की समीक्षा:
राजद ने भी 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद हर सीट की समीक्षा कर रहे हैं और मजबूती वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और पलायन से परेशान है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर जनता को इन समस्याओं से राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!