कल आयोग चलायेगा “हैसटैग नाम जांचो” अभियान
रांची। मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। इसमें भाजपा के के सुधीर श्रीवास्तव शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग 25 जुलाई को दिन के बारह से एक बजे तक एक अभियान चलायेगा, जिसका नाम होगा “हैसटैग नाम जांचो”।
इस अभियान का मकसद है कि हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे नाम खोज ले और नहीं मिले तो नौ अगस्त तक अपना नाम जुड़वा ले।
उन्होंने बताया कि यह अभियान इसलिए शुरू किया गया है कि लोकसभा चुनाव मे बहुत से मतदाता का नाम सूची से गायब था।
इसे लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई गयी थी। 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है और इसकी हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, सभी राजनीतिक दलों को भेजी जायेगी।
मतदाता सूची मे अपना नाम जांचने का माध्यम है कि वोटर हेल्प लाइन एप को डाउनलोड करके उसमे देखा जाय या फिर वोटर पोर्टल से जांच ले या फिर ECI स्पेस एपिक नंबर टाइप करें और 1950 पर मैसेज करें।
अगर उपरोक्त प्रक्रिया के बाद भी नाम न मिले, तो तत्काल अपना नाम ऑनलाइन जुड़वा ले या फिर ऑफलाइन बूथ पर जाकर बीएलओ को जाकर फॉर्म 6 भरकर दें। बीएलओ सभी बूथों पर 27/28 जुलाई और 3/4 अगस्त को मिलेंगे।
बैठक में ये दल पहुंचे
बैठक मे भाजपा, आम आदमी पार्टी, आजसु, बीएसपी, आरजेडी पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, पर कांग्रेस, जेएमएम, एनपीपी, सीपीआई पार्टी से कोई नहीं आया। भाजपा की तरफ से सुधीर श्रीवास्तव और रविंद्र कुमार ने बैठक मे हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें
EVM किसी से कनेक्ट नहीं होती… चुनाव आयोग ने खारिज किया हैकिंग का आरोप