AAP’s big allegation:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। AAP का कहना है कि कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार को हराने के लिए चुनाव लड़ा। यह आरोप दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के एक बयान पर आधारित है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस ने बीजेपी को जीताने के लिए चुनाव लड़ा था।
AAP की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता ने ट्वीट:
AAP की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता आतिशी ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने खुद माना कि बीजेपी को जिताने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा। दिल्ली की जनता अब सच जान चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर केजरीवाल को हराने की साजिश रची थी। ये कोई आरोप नहीं, बल्कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष का कबूलनामा है। दोनों पार्टियां ऊपर से लड़ाई का दिखावा करती हैं, लेकिन पर्दे के पीछे दोस्ती निभाती हैं। जनता सावधान रहे।”
मनीष सिसोदिया ने भी कहा:
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए क्या-क्या किया, ये पर्दे के पीछे साफ नजर आ रहा था। उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की ‘गोद’ में बैठा बताया और चेतावनी दी कि जनता को ऐसे षड्यंत्रों से सावधान रहना चाहिए।
AAP ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बयान सुनाया गया है। इस बयान में यादव कहते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को घेरा जाए तो उनका रास्ता आसान हो सकता है। AAP का कहना है कि कांग्रेस ने बीजेपी की ‘बी टीम’ बनकर केजरीवाल को हराने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें
‘मेरी राजनीतिक भूमिका अरविंद केजरीवाल तय करेंगे’ : सत्येंद्र जैन