Computer Operator Bribe: धनबाद DCLR कार्यालय में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार [Corruption exposed in Dhanbad DCLR office, computer operator arrested taking bribe]

0
28

Computer Operator Bribe:

धनबाद। धनबाद जिले के डीसीएलआर (उप समाहर्ता भूमि सुधार) कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अनीश पर आरोप है कि उसने एक जमीन से संबंधित फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि घूस की यह रकम उसने डीसीएलआर अधिकारी के नाम पर मांगी थी, जिसे लेकर एसीबी अब गहन जांच कर रही है कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारियों की भी संलिप्तता है। एसीबी को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जाल बिछाया और तयशुदा रकम लेते ही अनीश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

Computer Operator Bribe:

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद डीसीएलआर कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है और कर्मचारी सकते में हैं। एसीबी की इस कार्रवाई ने सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें

Gangraped in Bihar : बिहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here