रांची। रांची के बाजार में होली पर्व को लेकर रंग गुलाल, पिचकारी और वाद्य यंत्रों की हजारों दुकानें सजकर तैयार है। एक से बढ़कर एक पिचकारियों की भरामार है, लेकिन दुकानदार मायूस नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि दो दिन की होली होने से सारा सिस्टम गड़बड़ा गया है।
उनका कहना है कि अब 14 को भी होली और 15 को भी, तो लोग बाजार में खरीदारी कब करेंगे। ऐसे लोग ऑनलाइन खरीदारी में ही सहजता महसूस कर रहे हैं। हालांकि होली की छुट्टियां तो अब शुरू हुई हैं। इससे उम्मीद है कि बाजार में कुछ रौनक शाम-शाम तक बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें