Colleges Admission:
रांची। रांची शहर के पसंदीदा कॉलेजों में 11वीं में नामांकन के लिए तय सीटों से कई गुना ज्यादा आवेदन भरे गए हैं। हालत यह है कि एक सीट के लिए 10 से 30 छात्रों ने आवेदन किया है। संत जेवियर्स इंटर कॉलेज, संत अन्ना इंटर कॉलेज और उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में तीन हजार से भी अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। अब स्थिति यह है कि अधिकतर छात्र जिनके 10वीं में अच्छे अंक आए हैं, उन्हें भी अपने पसंदीदा कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।
कालेज कर रहे सीट बढ़ाने का प्रयासः
कॉलेज के प्रिंसिपल लगातार जैक ऑफिस में यूनिट बढ़ाने को लेकर प्रयास कर कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे पास कॉलेज बिल्डिंग, फैकल्टी की पूरी व्यवस्था है, बावजूद सीट से ज्यादा पर एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज में इस साल एडमिशन फॉर्म भरने वालों की संख्या लगभग 3500 है, इसमें विज्ञान संकाय में ही 2000 से अधिक आवेदन आए है। आवेदन की तुलना में सीटें कम है। सीट की उपलब्धता के आधार पर ही आगे नामांकन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Ranchi University: RU में नामांकन की तिथि बढ़ी, अब 29 जुलाई तक खुला रहेगा चांसलर पोर्टल, करें अप्लाई