नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में कल से आचार संहिता लागू हो जायेगी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है। कल यानी शनिवार दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरी डिटेल दी जायेगी।
बताते चलें कि 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था।
पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे।
उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे। जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।
इसे भी पढ़ें