लखनऊ, एजेसियां। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जेनरेटेड डीप फेक वीडियो बनाने वाले एक युवक को गौतमबुद्ध नगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि सीएम योगी का एआई से बनाया गया वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। इस मामले में थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले में यूपी एसटीएफ ने की तो पता चला कि श्याम गुप्ता सेक्टर 49 गौतमबुद्ध नगर, पूर्व निवासी लखीमपुर खीरी ने भ्रामक व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक्स प्लेटफार्म पर प्रसारित किया था। एसटीएफ ने श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें