CM Yogi:
गोरखपुर, एजेंसियां। गोरखपुर के सांसद रिव किशन इन दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निशाने पर हैं। दरअसल, उन्होंने गोरखपुर में नया घर बनाया है। कहा जा रहा है कि यह नाले पर बना है। इसके बाद से ही सीएम योगी उनकी खिंचाई कर रहे हैं। गुरुवार को गोरखपुर नगर निगम के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा। 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर CM योगी ने कहा कि सांसद रवि किशन ने भी रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण कर अपना घर बनवाया है। “अगर नाला चोक होने से जलजमाव हुआ, तो सांसद जी पर भी कार्रवाई तय है। नगर निगम एक बटन दबाएगा और नाला साफ हो जाएगा।”
शहर के विकास पर जोरः
CM योगी ने कार्यक्रम में शहर के विकास पर जोर देते हुए कहा कि गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तय है। उन्होंने कहा, “विकास के लिए सड़कें चौड़ी होंगी, स्ट्रीटलाइट्स जलेंगी और अंधेरा दूर होगा।”
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में सीएमः
CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। उनके इस मजाकिया अंदाज ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इसे भी पढ़ें
CM Yogi : यूपी में मौसम बना मौत का कारण, 56 की गई जान, सीएम योगी आए एक्शन में