Bihar Election 2025:
बिहार, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी-जदयू-राजद समेत कई दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी गुरुवार से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि नीतीश सबसे पहले सरायरंजन और बहादुरपुर का दौरा करेंगे, जहां वे जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और मंत्री मदन सहनी के नामांकन में शामिल होंगे।
संजय झा ने कहा
नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने का मकसद साफ है। संजय झा ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सबका लक्ष्य बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनाना है। उन्होंने बताया कि बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार से हो रहे विकास को देख रहे हैं और अब बदलाव नहीं चाहते। जदयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की भी तारीफ करते हुए कहा, “सीएम हर फैसला सोच-समझकर और सबकी राय लेकर करते हैं। सरकार और पार्टी दोनों में वही अंतिम निर्णय लेते हैं।”
संजय झा ने किया दावा
संजय झा ने दावा किया कि इस बार एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलेगा, इतना कि 2010 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है और विकास के सभी बड़े प्रोजेक्ट जैसे सिक्स लेन हाइवे, नई योजनाओं और अवसंरचना निर्माण को तेजी से पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं और युवाओं का मूड स्पष्ट रूप से नीतीश सरकार के पक्ष में है, इसलिए विपक्ष में डर साफ दिख रहा है।
चुनावी माहौल में एनडीए का संदेश यह है कि जनता के विकास और कल्याण को केंद्र में रखकर ही अगली सरकार बनाई जाएगी। नीतीश के प्रचार अभियान में प्रमुख मुद्दों के रूप में रोजगार, अवसंरचना विकास, सिक्स लेन हाइवे, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाएं शामिल होंगी।
नीतीश कुमार के प्रचार अभियान का यह पहला चरण
नीतीश कुमार के प्रचार अभियान का यह पहला चरण पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद और जनता से सीधा संपर्क बनाने पर केंद्रित होगा। इससे पहले जदयू ने कई जिलों में अपनी रणनीति तय की है और प्रचार कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश जनता को अपने पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।बिहार चुनाव 2025 में एनडीए का उद्देश्य स्पष्ट है नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाना और राज्य में विकास की रफ्तार को बनाए रखना।
इसे भी पढ़ें