CM Nitish met Amit Shah:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है और इसी बीच राज्य की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के होटल मौर्या में मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
20 जिलों के बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे अहम बैठकः
5 दिन पहले यानि 13 सितंबर को जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर आए थे, लेकिन उनकी मुलाकात सीएम नीतीश से नहीं हो पाई थी। अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए माना जा रहा है। वे डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इन बैठकों में प्रत्याशियों के चयन से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्रः
जानकारी के अनुसार, अमित शाह और सीएम नीतीश की मुलाकात सामान्य शिष्टाचार से कहीं अधिक है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। उसके मद्देनजर यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अभी हाल ही में पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे। पूर्णिया से उन्होंने बिहार में सौगातों की झड़ी लगा दी। अब अमित शाह बिहार के दौरे पर आए हैं। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शुरू की बिहार अधिकार यात्रा, जनता से करेंगे सीधे संवाद