नालंदा,एजेंसियां: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए डबल लेन पुल का उद्घाटन किया तो शाम होते-होते प्रदेश से एक और पुल गिरने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश ने अपने गृह जिले नालंदा में 493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत नालंदा जिले में पुल का निर्माण कराया है। यह डबल लेन पुल करीब 44 मीटर लंबा है।
नालंदा में सीएम नीतीश ने किया पुल का उद्धाटन
वहीं, करीब 5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत 7 दिसंबर, 2022 में हुई थी।
इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस पुल के निर्माण से प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार के भी नए-नए अवसर मिलेंगे।
एक तरफ जहां सीएम नीतीश ने नालंदा में डबल लेन पुल का निर्माण किया है तो दूसरी तरफ सीतामढ़ी में एक और पुल गिरने का मामला सामने आया है। दरअसल, पानी का तेज बहाव के चलते पुल ध्वस्त हो गया।
सीतामढ़ी में भरभराकर गिरा पुल
पुल गिरने का मामला सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र का है। इस पुल के गिरने से गांव का संबंध दूसरे गांवों से टूट गया है। आवागमन ठप हो चुका है।
वहीं, स्थानीय लोग विभाग के कर्मचारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मानसून शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और महज दो हफ्ते में बिहार में 10 पुल गिर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
पुल गिरने पर नीतीश सरकार को SC का नोटिस, बिहार और केंद्र सरकार से जवाब मांगा