CM Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) के लिए 1024.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया। यह घोषणाएं प्रगति यात्रा के दौरान की गई थीं। मुख्यमंत्री ने पटेल गोलंबर से अटल पथ तक भूमिगत नाले और फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 196.80 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से सचिवालय, एयरपोर्ट व राजधानी वाटिका तक पहुंचना आसान होगा और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
अन्य लागतों में है
इसके अलावा, 328.52 करोड़ रुपये की लागत से बिजली तारों को भूमिगत करने की परियोजना, 30.02 करोड़ की लागत से पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों का जीर्णोद्धार, और 48.96 करोड़ की लागत से गांधी मैदान के पास पटना हाट के निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। मंदिरी नाला पर 52.28 करोड़ रुपये की लागत से बन रही फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने हेतु संपर्क पथ निर्माण की भी शुरुआत की गई।
‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना’
मुख्यमंत्री ने 387.40 करोड़ की ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1)’ और 12.38 करोड़ की लागत से सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रीयट घाट तक विचरण पथ (Promenade) का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से पर्यटन, मनोरंजन, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पटना की जनता को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
नीतीश कुमार ने छात्रावास कार्यक्रम के दौरान अपने कॉलेज के दिनों की यादें साझा कीं और छात्रों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री, सचिव, अधिकारी, लाभार्थी और बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद थी।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही EOU ने 432 आपत्तिजनक पोस्ट चिह्नित किए