Shibu Soren:
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गया है। उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर… वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
पोस्ट में सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं, जिसे पढ़कर लोगों की नम हो रही हैं।
जीवन के सबसे कठिन पल से गुजर रहा हूः
पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे।”
फूट-फूट कर रोते नजर आये सीएमः
कल सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचें थे। इसकी कुछ तस्वीरें पीएम के एक्स अकाउंट से साझा की गयी थी, जिसमें पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रोते नजर आये थे। इस दौरान पीएम गले लगाकर हेमंत सोरेन को सांत्वना दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और नेतृत्व की मिसाल, जानें जिंदगी से जुड़ी प्रमुख घटनाएं