रांची। CM हेमंत सोरेन ने बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर एक साथ 21 कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला कर दिया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीसरी बार सत्ता संभालते ही एक्शन मोड में आ गये हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा वे सोशल मीडिया एक्स पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निबटारा कर रहे हैं।
सीएम हेमंत को शिकायत मिली थी कि चतरा के सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के निर्देश प्राप्त होते ही चतरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया और एक ही जगह वर्षों से जमे 21 कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला कर दिया। चतरा उपायुक्त ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
अफसरों को मिला कार्यालयों के निरीक्षण का आदेश
वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यालयों का निरीक्षण करें और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें।
डीसी ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि आम जनता को बेवजह परेशान करने वाले कर्मियों और अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आमजनों की समस्या गंभीरता से सुनें और उसका ससमय निष्पादन करें।
अधिकारी व कर्मियों में मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री के निर्देश का असर ये हुआ कि अवैध वसूली करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों में हड़कंप मचा है। कई पदाधिकारी मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध वसूली करने वाले सुधर जाएं नहीं, तो कड़ी कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें
1500 नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र



