Hemant Soren:
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल मंगलवार की शाम दिल्ली से रांची आएंगे। वह 23 जुलाई को चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उसके अगले दिन 24 जुलाई को मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे। बता दें कि 10 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक और 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के इलाज को लेकर दिल्ली लौट गए थे। मुख्यमंत्री 24 जून से ही लगातार दिल्ली में शिबू सोरेन के इलाज और सेवा में लगे हैं।
इसे भी पढ़ें