हेमंत बोले-बीजेपी को देश ने आईना दिखा दिया
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। हेमंत सोरेन के सदन में लाये गये विश्वास मत के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट दिया, जबकि विपक्ष में 0 वोट पड़े।
विश्वास मत पर चर्चा के बाद विधानसभा सचिव ने मत विभाजन की घंटी बजाई। इसके बाद हेमंत सोरेन के विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सत्ता पक्ष के सभी विधायक खड़े हो गये। मत विभाजन के दौरान भाजपा के विधायक हंगामा और नारेबाजी करते रहे।
भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, वेल में पहुंचे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वक्तव्य शुरू होने के बाद भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के साथियों को उन्हें यहां देखकर काफी तकलीफ हो रही है।
इसलिए वे अपना पुराना आचरण दिखा रहे हैं। हेमंत ने कहा देश ने इन्हें आइना दिखा दिया है अब राज्य की बारी है।
हेमंत ने कहा कि चंपई सोरेन ने 5 महीनों में निर्भिक-नीडर होकर राज्य को चलाया और सरकार को भी बचाया।
सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
इसे भी पढ़ें
हेमंत चौथी बार सदन में लाएंगे विश्वास प्रस्ताव, बहुमत के लिए चाहिए 38 मत, सरकार के पास 46 का आंकड़ा