राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
बोकारो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो के लुगू बुरु घांटा बाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इसके साथ उन्होंने कहा संताल समाज के अटूट आस्था का प्रतीक, पवित्र स्थल लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।लुगू बाबा और लुगू आयो का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
उन्होंने कहा 23 नवंबर से फिर से हम मिलकर सोना झारखंड के निर्माण में मजबूती से लग जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है ये मेलाः
बता दें कि लुगू बुरु घांटा बाड़ी का दोरबारी चट्टान संथाल समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां संथाल जनजाति के लोग अपने पूर्वज लुगु बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके अवशेषों के दर्शन करके धन्य होते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां दो दिन का अंतरराष्ट्रीय मेला लगता है, जिसमें देश-दुनिया से संताल समाज के लोग आते हैं। वर्ष 2018 में रघुवर दास की सरकार ने लुगु बुरु मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया था। तब से हर साल इस मेला में मुख्यमंत्री शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय सरना धोरोम महासम्मेलन शुरू, लुगू बुरु में उमड़ा आस्था का सैलाब