CM Hemant Soren:
देवघर। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
बचाव और राहत कार्य जारीः
हादसे के बाद से जिला प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
CM हेमंत सोरेन ने अमन एनकाउंटर पर मांगी रिपोर्ट, गृह विभाग के साथ की बैठक