रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में रोड शो और नुक्कड़ सभा की। गाड़ी के ऊपर चढ़कर उन्होंने JMM उम्मीदवार महुआ माजी के समर्थन में वोट की अपील की। सीएम हेमंत सोरेन पहले कर्बला चौक पहुंचे उसके बाद वह प्लाजा चौक, बड़ा तालाब होते हुए किशोरगंज चौक और रातू रोड में रोड शो और नुक्कड़ सभा किये।
पहले गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रोड शो करने वाली थीं, लेकिन वह जमशेदपुर से रांची नहीं पहुंच सकीं, जिसके कारण वह रोड शो नहीं कर पाईं।
इसे भी पढ़ें
JMM से निलंबित विधायक चमरा लिंडा मिले हेमंत सोरेन सेहो सकती है घर वापसी