CM Hemant Soren:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हसन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि सीएम हेमंत इन दिनों दिल्ली में हैं, जहां गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इलाजरत हैं।
CM Hemant Soren:हार्ट सर्जरी हुई है हफीजुल हसन कीः
अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन की हाल ही में सफल हार्ट सर्जरी हुई है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा—”गत दिनों गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में साथी मंत्री हफीजुल हसन की हार्ट सर्जरी हुई थी। अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री की यह मुलाकात हसन के प्रति सहयोग और संवेदना का प्रतीक मानी जा रही है।
इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष, गुरुजी ने की घोषणा